प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के अलावा, देश के अन्य हिस्सों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। माघ पूर्णिमा के बाद श्रद्धालुओं की तादाद में कमी आने के बजाए वृद्धि हुई है। यही वजह है कि कुंभ क्षेत्र में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुगम आवाजाही और निर्विघ्न स्नान के लिए कुंभ मेला प्रशासन ने अपनी तरफ से पुख्ता तैयारी की है। पुलिस के आलाधिकारी पल-पल के अपडेट पर निगाहें जमाए हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी अखाड़े और कल्पवासी महाकुंभ से जा चुके हैं। पुलिस-प्रशासन भीड़ के पैटर्न पर लगातार नजर बनाए हुए है और आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं का सैलाब सामान्य होने की उम्मीद है।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #PrayagrajRailwayStation #Railway #KumbhSpecialTrains #RailYatri #DIGVaibhawkrishna #ADGBhanuBhaska #UPPolice #Mahashivratri